What is Fasttag ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work?
FastTAG क्या है? फास्टटैग कैसे काम करता है? इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC)
NHAI नॅशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने एक नई कार्यप्रणाली जारी कि है जिसका नाम है फास्टटैग.
फास्टटैग एक ऐसा उपकरण(Tag) है जो की रेडियो फ्रीक्वेंसी के प्रणाली पे काम करता हैं,फास्टटैग वाहनों के सामनेवाली काँच पर लगाने से वाहन टोल बूथ पे बिना रुके टोल (शुल्क) का भुगतान (Automatically)कर लेेता है.
इस सेवा के लिए ग्राहक को फास्टटैग से जुड़ा हुवा खाता नंबर मिलेगा जिसमे ग्राहक को जरूरत के अनुसार रिचार्ज करना होगा. एकबार फास्टटैग खरीदनेके बाद इसकी वैधता 5 साल की होगी.
ये सुविधा भारत देश के सभी टोल बूथ पे मिलेगी जिससे ग्राहक टोल (शुल्क) का भुगतान कॅशलेस और बिना रुके आसानी से कर सकते है.
What are the benefits of using FastTAG?
फास्टटैग के फायदे क्या क्या है ?
★ फास्टटैग Paytm अप्प से खरीद सकते है.! खाते की ऑनलाइन देखभाल भी होगी.
★ पेमेंट करने में आसानी – टोल व्यवहार के लिए ग्राहक को कॅश साथ में नही रखना पड़ेगा,ग्राहक के समय की बचत होगी.
★ ग्राहक टोल बूथ पे बिना रुके अपने वाहन को चला सकते है.
★ क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,पेटीएम,नेटबैंकिंग और NEFT/ RTGS से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो.
★ SMS अलर्ट – शुल्क का भुगतान होने पर या खाते का बैलेंस कम होने पर आपके मोबाइल पे SMS प्राप्त होगा.
★ ग्राहक फास्टटैग के खाते की ऑनलाइन देखभाल कर सकते है.
★ ग्राहक को 5 साल की वैधता मिलेगी.
★ नॅशनल ऑथोरिटी से अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता हैं.
◆ अन्य फायदे >
1)पर्यावरण के लिए फायदे – वायु प्रदूषण कम होगा और पेपर की बचत होगी.
2)सामाजिक तौर पर फायदे – शुल्क के दर में कमी हो सकती है / हाईवे टोल शुल्क केंद्र के लिए नियोजन करने में आसानी होगी.
3) टोल पे काम करने वाले कर्मचारियों की मेहनत कम होगी/सब टोल बूथ पे मुख्य क्रेंद से नजर रखी जाएगी.

Is there any Discount on Toll payments using FASTag?
क्या फास्टटैग टोल(शुल्क) के भुगतान के लिए डिस्काउंट मिल सकता है..?
हा,फास्टटैग की सुविधा में आपको डिस्काउंट मिल सकता है.नए ऑफर्स की जानकारी आपको SMS अलर्ट से दी जाएगी.
कैशबैक और डिस्काउंट के पैसे हर हप्ते मैं आपके फास्टटैग खाते पे जमा किये जायेंगे
Is FASTag compulsory & is FASTag for any particular kind / category of vehicle?
क्या फास्टटैग सबके लिये अनिवार्य है? या किसी एक ही प्रकार के वाहन के लिए है
फास्टटैग 15 दिसंबर 2019 से सभी वाहनों के लिए अनिवार्य है,और फास्टटैग सभी प्रकारो के वाहनों के लिये लागू है जैसे कार,जीप,टेम्पो,ट्रक और बस
Who is implementing this program?
ये कार्यप्रणाली किसने लागू कि है.?
ये कार्यप्रणाली केंद्रीय ऑथोरिटी Indian Highways Management Company Limited (IHMCL)
National Highways Authority of India(NHAI)
FASTag Issuer Agencies
and National Payment Corporation of India (NPCI) इन सब ने साथ मिलकर लागू किया है इनमे कुछ बैंक भी जुडे है .
On which Highways / Roads FASTag can be used?
कोनसे हाईवे और रास्ते पे फास्टटैग का इस्तेमाल होगा?
अभी फास्टटैग 240 से अधिक नॅशनल हाईवे के टोल बूथ में काम में लिया जा रहा है आने वाले समय में इससे अधिक टोल बूथ इसमे जोड़ दिए जाएंगे.अभी फास्टटैग काम मे लिए जाने वालेे टोल बूूूथ की जानकारी के लिये यहा क्लिक करे
What are the charges for FASTag?
फास्टटैग के कितने चार्जेस है ?
फास्टटैग की एकबार की फी 250 ₹ है जो की वैधता खत्म होने पर आपको रिफंड दी जाएंगी हर वाहन की फी अलग अलग हो सकती है इसकी जानकारी के लिए फास्टटैग खरदिते वक्त इसकी जानकारी ले.
How can I Recharge my FASTag account?Fasttag Recharge?
फास्टटैग का रिचार्ज कैसे करे?
-क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,पेटीएम,नेटबैंकिंग और NEFT/ RTGS से आप फास्टटैग का एक लाख तक का ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हो.
Is there any minimum value for such Recharge / Top up?
फास्टटैग का कमसे कम रिचार्ज कितने का है?
-फास्टटैग के लिए कमसे कम 100 ₹ का रिचार्ज आप कर सकते हो.
I have two vehicles, can I use one FASTag for two vehicles?
क्या 2 वाहनों के लिए एक फास्टटैग इस्तेमाल कर सकते है?
नही,2 वाहनों के लिए 2 अलग से फास्टटैग बनवाने पड़ेगे.
How can I buy FASTag and what documents are required?
फास्टटैग कैसे खरीदे और फास्टटैग खरीदने के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट जरूरी है?
Paytm FastTAG
1)ग्राहक फास्टटैग पेटीएमअप्प से खरीद सकते है इसके लिए ग्राहक को पेटीएम अप्प में fastag सर्च करके फास्टटैग को खरदीना होगा खरदिते समय वाहन के RC डॉक्यूमेंट के फोटो अपलोड करने जरूरी है.पेटीएमअप्प से फास्टटैग खरीदने के लिए ₹ 500 ऑनलाइन पे करने होंगे. जिसमे से 250 ₹ सिक्योरिटी डिपॉजीट जो की फास्टटैग की वैधता खत्म होने के बाद ग्राहक को रिफंड किये जायेंगे,₹ 150 ग्राहक के पेटीएम फास्टटैग खाते में जमा होंगे,₹ 100 फास्टटैग की फी.
फास्टटैग खरीदने के बाद 10 दिन के अंदर फास्टटैग ग्राहक के दिए हुवे एड्रेस पे पेटीएम फास्टटैग डिलीवरी कर देगा,FASTTag ग्राहक को वाहन के सामने वाली काँच पे लगाना होगा,जब भी वाहन टोल बूथ से फास्टटैग वाली लेन से लेन पास करेगा तब शुल्क के पैसे ग्राहक के पेटीएम फास्टटैग वॉलेट से काटे जाएंगे (Auto Debit) होंगे.याद रखे इसके लिए आपकी पेटीएम KYC पूरी होनी चाहिए.फास्टटैग पेटीएमअप्प से खरदीना सबसे आसान है.
2)ग्राहक अपने बैंक में भी फास्टटैग का खाता बनवा सकते है,और उसे अपने बैंक एकाउंट से लिंक करा सकते हैं जब भी वाहन टोल बूथ से फास्टटैग वाली लेन से लेन पास करेगा तब शुल्क के पैसे ग्राहक के बैंक खाते से रजिस्टर किये हुवे वाहन के अनुसार पैसे काटे जायेंगे (Auto Debit) होंगे.
अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने बैंक से संपर्क करे,ये सुविधा देने वाली बैंको की लिस्ट देखे
List of banks for FastTAG
Axis Bank: 1800-419-8585
ICICI Bank: 1800-2100-104
IDFC Bank: 1800-266-9970
State Bank of India: 1800-11-0018
HDFC Bank: 1800-120-1243
Karur Vysya Bank: 1800-102-1916
EQUITAS Small Finance Bank: 1800-419-1996
PayTM Payments Bank Ltd: 1800-102-6480
Kotak Mahindra Bank: 1800-419-6606
Syndicate Bank: 1800-425-0585
Federal Bank: 1800-266-9520
South Indian Bank: 1800-425-1809
Punjab National Bank: 080-67295310
Punjab & Maharashtra Co-op Bank: 1800-223-993
Saraswat Bank: 1800-22-9999
Fino Payments Bank: 1860-266-3466
City Union Bank: 1800-2587200
Bank of Baroda: 1800-1034568
IndusInd Bank: 1860-5005004
Yes Bank: 1800-1200
Union Bank: 1800-222244
Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd: 1800-2667183
3)ग्राहक किसी भी टोल बूथ से जहाँ फास्टटैग विक्री केंद्र है वहा से भी फास्टटैग खरीद सकते है या फास्टटैग का आवेदन कर सकते है और अपना फास्टटैग का खाता बनवा सकते है..
फास्टटैग विक्री केंद्र की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे
फास्टटैग के आवेदन फॉर्म के साथ ग्राहक को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंटस जोड़ने आवश्यक है
1. Registration Certificate (RC) of the vehicle
2. Passport size photograph of the vehicle owner
3. KYC documents as per the category of the vehicle owner (viz. Individual / corporate):
केवल एक के लिए :
ID proof and Address proof from the list mentioned and 1 passport size photograph.
Driving License
PAN Card
Passport
Voter ID Card
Aadhar Card (with address)
अधिक जानकारी के लिए https://www.fastag.org/fasttag देखे
दोस्तो ये जानकारी आपको कैसे लगी कमेंट करो और शेयर करो.
fasttag sticker
What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG
Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi-What is FastTAG ? Electronic Toll Collection (ETC) How FastTAG Work? Hindi