Refurbished Mobiles क्या होता है?
आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में जानकारी देंगे जो आपकी सोच से भी किमत मे सस्ता और अच्छा और साथ में ब्रॅण्डेड भी हो.
आपने आपके बहुत सारे दोस्तों से Refurbished Mobiles के बारे में सुना होगा या आपके आस पास के बहुत सारे लोगों ने Refurbished फोन खरीदा भी होगा, या किसी ने आपको ये फोन खरीदने के लिए भी कहा होगा या किसी व्यवसायिक वेबसाइट पर देखा भी होगा और कुछ लोगों ने तो ये शब्द शायद पहली बार ही सुना या पढा होगा
आपने इस फोन के बारे में सोचा भी होगा के ये कौनसा नया फोन बाजार में आ गया है?
हम आपको आज इस Refurbished फोन के बारे में पुरी पुरी जानकारी देंगे जैसे कि Refurbished का मतलब, उसकी किमत, हम कहा से खरीद सकते और भी कुछ..
Refurbished फोन किसे कहते हैं?
आज हम आपको ये बताते हैं कि ये Refurbished फोन का मतलब क्या होता है और इसे हिन्दी में क्या कहते हैं. हम आपको पहले यह बतादे की Refurbished फोन कीसी ब्रॅण्ड या कंपनी का नाम नहीं है.
Refurbished का मतलब होता है “नये जैसा” लेकिन नया नहीं
थोड़ा आसान तरीके से आपको बताता हूं
ये फोन होते तो पुराने हि लेकिन जादा पुराने नहीं,

अब भी आप नहीं समझ पाये?
आपको एक उदाहरण देता हूं –
आपने कोई नया फोन एमेझॉन या अन्य किसी और व्यवसायिक वेबसाइट से खरीदा तो आपको उस प्रोडक्ट को अनबॉक्स करने के बाद भी सात दिन या कुछ दिनों के भीतर वापस करने के लिए भी एक प्रकार की नीति (पॉलिसी) होती है. जिसको जादा तर प्रोडक्ट रिटर्न पॉलिसी कहेते है. इसी से संबंधित Refurbished फोन होते है.
शायद आपको वह फोन अच्छा ना लगे या उसमे कोई तकनीकी खराबी हो या कुछ और वजह से आपने वह फोन वापस कर दिया.
उस के बाद वह कंपनी जहां से आपने फोन खरीदा है उसको फिरसे बेचने के लिए अपनी व्यवसायिक वेबसाइट पर लाती है ऐसे फोन को Refurbished फोन कहे सकते है. ये होता तो नये जैसा हि मगर नया नहीं होता, आखिरकार एक बार कीसी भी चीज को एक दिन भी इस्तेमाल करलो तो वह पुरानी ही हो जाती है.
Refurbished फोन की किमत?
इसके किमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत नये फोन से थोड़ी-सी कम भी होती है और कभी-कभी जादा कम भी होती है. जैसे के कोई 20000 रुपये किमत का फोन आपको 15000 रूपये में भी मील सकता है या 19500 रूपये में भी मील सकता है. आखिरकार उस फोन की किमत उसके डीमांड और ब्रॅण्ड, या कंपनी पर निर्भर होती है. जैसे के मानलो एप्पल के फोन पर आपको जादा छुट नहीं मील सकती लेकीन कोई और कंपनी का फोन आपको उसके मुल्य के थोडासा सस्ता मील सकता है.
कहा से और कैसे खरीद सकते है?
जादा तर Refurbished फोन व्यवसायिक वेबसाइट से online खरीदे जा सकते है. किसी भी व्यवसायिक वेबसाइट पर जैसे कि एमेझॉन या फ्लिपकार्ट या कोई अन्य और वेबसाइट पर जाकर आप सर्च बार में Refurbished Mobiles या Renewed Mobile टाईप करने के बाद आपको वहा पर बहोत सारे अलग अलग कंपनी के फोन दिखाई देंगे उसमे से आप आपके पसंदीदा फोन खरीद सकते है.साथ में वहा पर उस प्रोडक्ट के बारे में पुरी जानकारी पा सकते हैं जैसे की उस फोन की किमत और उस पर दिये हुए डिस्काउंट आॅफर के बारे में भी.
Refurbished वारंटी या गॅरंटी?
Refurbished फोन पर जादातर आपको 6 महिने तक की वारंटी मील जाती हैं और हा साथ में उस व्यवसायिक वेबसाइट पर उस प्रोडक्ट मे क्या दिक्कत है वो भी बताया जाता है
निष्कर्ष
मेरी राय तो यह है कि नये और रीफरबीश्ड फोन के बीच किमत में ज्यादा फरक ना हो तो हमें नया हि फोन खरीदना चाहीये, क्योंकि कोई भी अगर किसी चीज को वापस कर रहा है तो उसमें जरुर कुछ ना कुछ खराबी या और कोई वजह रही होगी. लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि किसी किसी व्यक्ति को बिना कुछ वजह भी फोन वापस करना पडता है तब ये हमारे लिए एक भारी लाॅटरी की तरह साबित हो सकता है.
दोस्तों उम्मीद है आपको Refurbished फोन के बारे में उचित जानकारी मिली हो और इसके साथ इससे जुड़े कुछ मुख्य सवालों के बारे में भी हमने बताया है अगर आप इसके बारे में अपना विचार शेयर करना चाहते है. तो आप कमेंट में हमें जरूर बताये