K.G.F: Chapter 2 जानिए कब आएगी kgf 2 trailer release date
may i coming…. ये Dialog याद है दोस्तों?
जी हां दोस्तों सही पहचाना आपने। ये Dialog है KGF मुव्ही का। जो डिसेंबर 2018 में आयी एक कन्नड Indian Action मुव्ही थी। जिस के Director और Writer थे प्रशांत निल। Hombale films के बॅनर में ये Movie बनी थी।
इस मुव्ही को देखने के बाद तो लोग यश के Look के दिवाने हो गये। यश इसमें Rocky नाम के किरदार में नजर आये थे और श्रीनीधी शेट्टी बतौर अभिनेत्री दिखाई गई थी।
जिसे KGF में एक बडे राजनेता की बेटी के किरदार में दिखाया गया था। सबसे अलग और खतरनाक किरदार था Ramchandra Raju का मतलब गरुडा का। KGF मतलब Kolar Gold Fields पर आधारित यह मुव्ही हैं। इसमें 1951 से 1981 तक का Rocky का सफर बताया गया है। Kolar Gold Fields के गुलाम मजदूरों को Rocky कैसे आजाद करवाता हैं इसी पर मुव्ही की कहानी बतायी गयी हैं। वैसे तो Rocky की मां चाहती थी कि राॅकी दुनिया पर राज करे और दुनिया का सबसे अमीर आदमी बने।
रॉकी बचपन में ही मुंबई आकर क्राइम वर्ल्ड से जुड जाता हैं और वहां से उसके सपनों की शुरुआत हो जाती हैं। और वहां से वह आ जाता हैं KGF। वहां पर रॉकी गरुडा को मारकर KGF का boss बन जाता है। लेकिन इसके आगे क्या?
तो दोस्तों इसके आगे जानने के लिए आप जितने बेताब हैं उसी प्रकार KGF chapter 2 को बडे पर्दे पर देखने के लिए सभी लोग इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े
- New Birthday Wishes in Hindi
- 1k Means in Hindi – ‘1K’ और ‘1M’ का क्या मतलब होता है?
- BBA full form : BBA कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में
वैसे तो यह मुव्ही KGF की sequel ही हैं। KGF 2 में शायद और भी बडे बडे Action के धमाके होंगे। क्योंकि इसके खलनायक हैं अपने संजु बाबा। तो आप सोच सकते हो KGF 2 में कीतना Action होगा। संजय दत्त के साथ साथ इसमें रवीना टंडन भी नजर आयेगी। संजय दत्त KGF 2 में अधिरा नाम के किरदार में नजर आयेंगे। इस Movie में Rocky और Adheera के बीच KGF पर राज करने की कहानी बतायी जाने वाली हैं। रवीना टंडन 1981 के एक बड़े राजनैतिक किरदार में नजर आयेंगी।
इस कहानी का कनेक्शन दुबई के बड़े डॉन तक बताया जाने वाला है। Balkrishna इस डॉन के किरदार में नजर आयेंगे जीस का नाम Inayaat Khaleel बताया गया है।
जयकांत शिक्रे मतलब प्रकाश राज भी इस मुव्ही में नजर आयेंग। KGF 2 के भी Director प्रशांत निल ही हैं। मुव्ही Multiple languages में रिलीज होने वाली हैं। यश के fans और साथ ही संजु बाबा के Fans भी KGF 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वैसे तो ये मुव्ही मतलब KGF 2 हमें 2020 में ही सिनेमा घरों में देखने को मिल सकती थी लेकिन संजय दत्त के बिमारी के कारण इसकी शुटिंग रोक दी गई थी। और साथ ही COVID-19 भी आ गया। तो अभी तक इसके रिलीज की कोई तारीख Confirmed नहीं हुई हैं लेकिन सुत्रो से पता चला है कि जनवरी 2021 में यश के जन्मदिन के वक्त आप KGF 2 को सिनेमा घरों में देख सकते हो।
उम्मीद है दोस्तों आपको KGF 2 के बारे में दि गई जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर KGF 2 से जुड़े आपके
मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पुछ सकते हो।